दिल्ली

delhi

By

Published : Sep 10, 2019, 8:40 PM IST

ETV Bharat / videos

DUSU चुनाव: छात्रों को मेट्रो पास-हॉस्टल की सुविधा दिलाना प्राथमिकता- योगित राठी

दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रचार प्रसार अंतिम चरण में है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने योगित राठी को सचिव पद का उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय में एबीवीपी डीयू में नए हॉस्टल के निर्माण, मेट्रो में रियायत पास आदि मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में है. एबीवीपी की ओर से सचिव पद के उम्मीदवार योगित राठी ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए छात्र केवल दिल्ली से ही नहीं बल्कि देश के अन्य हिस्सों से भी आते हैं. लेकिन हॉस्टल की कम संख्या होने के चलते छात्रों को पीजी में रहना पड़ता है और अधिक रूम रेंट देना पड़ता है. जिससे छात्रों को काफी परेशानी होती है.उन्होंने कहा कि डीयू में नए हॉस्टल के निर्माण के लिए शैक्षणिक सत्र 2018 - 19 में एबीवीपी के डूसू के अध्यक्ष शक्ति सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात जिस पर उन्होंने आर्थिक रूप से सहायता करने की स्वीकृति भी दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details