मिलिए 'एक ख्वाहिश' से, सिर्फ ETV BHARAT पर - ट्रांससेक्सुअल ख्वाहिश परिहार
ख्वाहिश परिहार, कुछ साल पहले तक सत्यजीत था. लड़कियों के कपड़े पहनना, बिंदी-लिप्स्टिक लगाना उसके शौक थे. जवान होने पर तन लड़के का रहा, लेकिन मन लड़की का हो गया. ईटीवी भारत दिल्ली के स्टेट हेड विशाल सूर्यकांत ने ख्वाहिश की जिंदगी के अनछुए पहलू को जानने के लिए खास बातचीत की.
Last Updated : Sep 26, 2021, 2:05 PM IST