ETV Positive Bharat Podcast : बहाना बनाने से सफलता नहीं मिलती - ईटीवी पॉजिटिव भारत पॉडकास्ट
जब हम अपने लक्ष्य को पा नहीं पाते तो हम बहाना बनाने लगते हैं और ऐसा करके सोचते हैं कि इससे लोग हमारी हंसी नहीं उड़ाएंगे. आज ETV Positive Bharat Podcast में सुनिये ऐसी ही एक लोमड़ी की कहानी, जिसने एक मुहावरा बना दिया. वो मुहावरा जो हममें से सभी दिन में कम से एक बार या तो सुनते हैं या फिर कहते हैं. आखिर कौन-सी है वो कहावत, सुनिए पूरी कहानी.