ईटीवी मोहल्ला: 'सरकार के दावे खोखले', जानिए मोहल्ले की समस्याएं - छतरपुर विधानसभा की खबरें
ईटीवी मोहल्ला के कार्यक्रम के तहत ईटीवी भारत ने छतरपुर इलाके का दौरा किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने ना ही कोई नाली बनवाई और ना ही पानी के निकास की कोई दूसरी व्यवस्था की. साथ ही कहा कि सीवर बनवाने के दावे बस पोस्टर तक ही सीमित रहे, हकीकत में तब्दील नहीं हो पाए. आप भी सुने उनकी बातें...