अफगानी नागरिकों की बढ़ी चिंता, बोले-तालिबान करता है क्रूरता - भारत में रहने वाले अफगानी
अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद से स्थितियां लगातार बदल रहीं हैं. अफगानिस्तान के बहुत से लोग दिल्ली के भोगल इलाके में भी रहते हैं. जिनके परिजन और रिश्तेदार अभी भी अफगानिस्तान में हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए इन लोगों ने बताया कि हमने तालिबान का दौर देखा है. वह काफी जुल्म करते थे.