Positive Bharat Podcast: खेल जारी रखने के लिए बेचना पड़ा था मकान, पैरालंपिक में जीता गोल्ड मेडल - पाॅजिटिव भारत पाॅडकास्ट मनीष नरवाल
आज के पॅाडकास्ट में कहानी टोक्यो पैरालंपिक में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीतने वाले मनीष नरवाल की. जिनके पिता ने उनके खेल को जारी रखने के लिए साल 2015 में अपना मकान महज 7 लाख रुपये की छोटी रकम में बेच दिया था. गंभीर आर्थिक तंगी के बाद भी भारत के इस बेटे ने टोक्यो सहित विश्वपटल पर भारत को कई सफलताएं दिलाईं, सुनिए आज की कहानी.