#PositiveBharatPodcast : ब्रिटिश महिला, जो भारत की आजादी के लिए गई जेल - मीरा बहन कौन थी
आज के पॅाडकास्ट (Positive Bharat Podcast) में एक ऐसी ब्रिटिश महिला की कहानी जिसने गांधी जी से प्रभावित हो कर भारत की संस्कृति को अपनाया, साथ ही भारत के आजादी के आंदोलन में अपने संघर्ष से दूसरों के लिए प्रेरणा बनी. इस ब्रिटिश महिला ने कुछ ऐसा कर दिखाया कि स्वयं गांधी जी (Mahatma Gandhi) ने उसे अपनी बेटी मान मीरा बेन (Mira Ben) का नाम दिया. आज के पॅाडकास्ट में सुनेंगे इंग्लैंड में अपने ऐशो-आराम के जीवन को छोड़ भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी अहम भूमिका निभाने वाली मीरा बेन की.