#PositiveBharatPodcast : सुनिए, रेडियो साइंस के पितामह कहे जाने वाले जगदीश चंद्र बोस की कहनी - जगदीश चन्द्र बोस कलकत्ता विश्वविद्यालय
आज के पॅाडकास्ट में भारत के महान वैज्ञानिक और रेडियो साइंस के पितामह कहे जाने वाले जगदीश चंद्र बोस की जीवनी, जिन्होंने अपने जीवन और संघर्षों से यह साबित किया कि चाहे परिस्थिति कितनी भी विपरीत क्यों ना हो, लेकिन मजबूत इच्छाशक्ति और प्रबल प्रयास से हर कोशिश सफलता में तब्दील की जा सकती है.