Positive भारत podcast: सुनें मीरा बाई चानू के अनसुने किस्से - दिल्ली पॉडकास्ट
पॉजिटिव भारत के मॉर्निंग पॉडकास्ट में आज हम बात करेंगे खेल जगत की एक ऐसी शख्सियत की, जिसने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन जज्बा-जुनून और दृढ़ संकल्प से उसने खुद को ऐसे मुकाम पर ला खड़ा किया, जिससे आज पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है. हम बात कर रह हैं टोक्यो ओलंम्पिक 2020 में सिल्वर पदक विजेता साइखोम मीराबाई चानू की. आइये मीरा बाई चानू की जिंदगी से जुड़े कुछ खास लम्हों से होकर गुजरते हैं.
Last Updated : Aug 3, 2021, 9:46 AM IST