Diwali 2020: जुड़िए हमारी मुहिम के साथ, माटी के दीए खरीदकर टैग कीजिए अपनी सेल्फी - DiwaliMaatiWali
आइए वोकल फॉर लोकल को सार्थक बनाते हैं. इस दिवाली उम्मीद के नए दीप जलाते हैं. जुड़िए ईटीवी भारत की मुहिम के साथ. माटी के दीए खरीदकर हमें टैग कीजिए अपनी सेल्फी (#DiwaliMaatiWali), क्योंकि... ये दिवाली है उम्मीदों वाली.
Last Updated : Nov 12, 2020, 10:21 PM IST