'BJP ने गांव-गांव LED पहुंचा दी, राशन नहीं पहुंचा पाई', नलिन कोहली का पलटवार
कोरोना काल में भारतीय जनता पार्टी की वर्चुअल रैली पर कांग्रेस ने जबरदस्त हमला बोला है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी ने कहा कि मौत में चुनाव प्रचार नहीं होता, जब घर में मौतें हो रही हों तो उस समय लोगों के आंसू पोछे जाते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का एक साल पूरा होने पर जश्न मना रही है. गांव-गांव एलसीडी पहुंचा दी गई, लेकिन सरकार राशन गांव-गांव नहीं पहुंचा सकी. साथ ही साथ कांग्रेस प्रवक्ता ने सरकार के ऋण में रियायतें देने पर कहा कि पुराना कर्ज तो दिया नहीं जा रहा लोग. अब लोग नया कर्ज कैसे लेंगे. कोरोना टेस्टिंग पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि प्रति दस लाख लोगों पर टेस्टिंग में भारत एशियाई देशों में सबसे पीछे है. हम पाकिस्तान से भी कम हैं. इस पर पर पलटवार करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि अगर किसी ने सबसे ज्यादा जश्न मनाया है तो वह राहुल गांधी हैं. कोरोना के दौर में अंतरराष्ट्रीय उड़ाने बंद होने के कारण वह विदेश नहीं जा पा रहे. ईटीवी भारत के रीजनल एडिटर ब्रज मोहन ने कोरोना काल के मुश्किल दौर पर सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों और विपक्ष की ओर उठाए जा रहे सवालों पर चर्चा की. इस चर्चा में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी से और बीजेपी के तरफ से पक्ष रखा उनके राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने.