महंगाई का असर बकरीद पर पड़ा, लाखों में बिक रहे बकरे - इस बार बकरे महंगे मिल रहे हैं
बकरीद से पहले बकरा खरीदने आए लोगों का कहना है कि इस बार बकरे महंगे मिल रहे हैं. महंगाई का असर बकरीद पर भी पड़ा है. जहां पिछले साल बकरे सस्ते मिल रहे थे. वहीं इस साल बकरे एक लाख रुपये तक बिक रहे हैं. महंगाई के कारण बाज़ार में भी इतने खरीदार नहीं हैं. लोगों का बजट ही नहीं है कि वह इतने महंगे बकरे खरीद सकें.