दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

महंगाई का असर बकरीद पर पड़ा, लाखों में बिक रहे बकरे - इस बार बकरे महंगे मिल रहे हैं

By

Published : Jul 20, 2021, 12:46 PM IST

बकरीद से पहले बकरा खरीदने आए लोगों का कहना है कि इस बार बकरे महंगे मिल रहे हैं. महंगाई का असर बकरीद पर भी पड़ा है. जहां पिछले साल बकरे सस्ते मिल रहे ​थे. वहीं इस साल बकरे एक लाख रुपये तक बिक रहे हैं. महंगाई के कारण बाज़ार में भी इतने खरीदार नहीं हैं. लोगों का बजट ही नहीं है कि वह इतने महंगे बकरे खरीद सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details