मेयर का हेल्पलाइन नंबर सिर्फ दिखावा: मनोज त्यागी - पूर्वी दिल्ली नगर निगम ताजा खबर
बीते दिनों पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने लोगों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया था. इस हेल्पलाइन पर मिलने वाली शिकायतों के तत्काल समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए हैं. पूर्वी दिल्ली नगर निगम मेयर के इस फैसले पर नेता विपक्ष मनोज त्यागी ने निशाना साधा है. मनोज त्यागी ने कहा कि मेयर का हेल्पलाइन नंबर जारी कर सिर्फ दिखावा है. उन्होंने कहा कि निगम हेल्पलाइन पर जो भी शिकायतें आ रही है उन्हें सार्वजनिक करना चाहिए.
Last Updated : Jul 16, 2021, 6:51 AM IST