कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी, पार्टी पर तो नहीं पड़ेगी भारी? देखिए पूरी रिपोर्ट - अनिल कुमार चौधरी का कपिल सिब्बल पर हमला
दिल्ली पर सालों तक राज करने वाली कांग्रेस आज अंतरकलह में फंसी हुई है. उसे अपने लोगों की ही चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि कांग्रेस को इन परिस्थितियों का सामना पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की हार के बाद से ही करना पड़ रहा है. हाल के दिनों में ये कहानी तब शुरु हुई जब पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने आलाकमान के खिलाफ मोर्चा खोल लिया. इसके बाद से ही दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल सिब्बल के खिलाफ हमलावर रूख अपनाए हुए हैं.