70 दिन 70 मुद्दे: बवाना विधानसभा का 'हाल-बेहाल'... देखें ग्राउंड रिपोर्ट - दिल्ली के बड़े मुद्दे
राजधानी के दिल्ली देहात में शहरी क्षेत्रों के मुकाबले सुविधाएं कम हैं. इसके कई कारण हैं. बिजली, पानी, सड़कें, परिवहन, स्वास्थ्य और शिक्षा को बेहतर बनाने की जो रफ्तार शहरों में होती है वैसी ग्रामीण इलाकों में नहीं होती. नतीजतन बेहतर सुविधाओं की आस में लोग गांवों से पलायन करते हैं. जानिए बवाना विधानसभा के बड़े मुद्दे...