देश की राजधानी बनी 'अपराधों की राजधानी', देखें ये स्पेशल रिपोर्ट... - दिल्ली के अपराध समाचार
देश की राजधानी अब अपराधों की भी राजधानी बनती जा रही है. जहां हत्याओं ने पूरे NCR को दहला दिया, लेकिन हालात इससे ज्यादा भयावह हैं. हत्या और हत्या की कोशिश जैसे रोज की घटनाएं हो गई हैं. दिल्ली के किसी न किसी इलाके से ऐसी वारदातों की सूचनाएं लगातार आ रही हैं. दिल्ली में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए न केवल पुलिस की मुस्तैदी जरूरी है, बल्कि शहर के लोगों को भी अपने स्तर पर प्रयास करने होंगे. देखें ये स्पेशल रिपोईट...