गाजियाबाद के सब्जी व्यापारियों की हालत अभी भी खराब - गाजियाबाद के सब्जी मंडी के व्यापारी
दिल्ली अनलॉक को लगभग 1 महीने पूरे हो चुके हैं. राहत की बात यह है कि राजधानी में कोरोना के मामले दिन प्रति दिन घट रहे हैं और लोगों की जिंदगी वापस पटरी पर लौट रही है. लेकिन कोरोना की मार झेल रहे गाजियाबाद के सब्जी मंडी के व्यापारियों की हालत अभी भी खराब हैं. एक तरफ लोगों में कोरोना के नए वैरिंयट को लेकर डर है. तो दूसरी तरफ पेट्रोल और डिजल के बढ़ते दाम ने व्यापारियों की कमर तोड़ दी है. व्यापारी पूरे-पूरे दिन ग्राहकों का इंताजार करते रह जाते हैं, लेकिन पहले की तरह आमदनी नहीं हो पा रही है.
Last Updated : Jul 17, 2021, 8:10 AM IST