फ्लाईओवर के नीचे पढ़ाई करता 'देश का भविष्य', देखें रिपोर्ट... - दिल्ली में कोरोना
कोरोना का सबसे अधिक कहर बच्चों की शिक्षा पर पड़ा है. पिछले 1 साल से स्कूल बंद हैं और बच्चे घरों में कैद हैं. इस दौरान पढ़ाई ऑनलाइन कराई जा रही है. लेकिन झुग्गियों में रहने वाले कई गरीब बच्चे ऐसे हैं, जिनके पास पर्याप्त संसाधन नहीं हैं, जिससे वह ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें. ऐसे में मयूर विहार के कुछ युवाओं ने इन गरीब बच्चों के भविष्य को संवारने का बीड़ा उठाया है और लॉकडाउन के बाद से ही बच्चों को फ्री में पढ़ा रहे हैं.