जितने काम मैंने कराए हैं, उतने पिछले 50 सालों में नहीं हुए: उदित राज - BJP MP
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुका है. 12 मई को दिल्ली की सातों लोकसभा सीट के लिए मतदान होगा. ऐसे में सातों सीट पर काबिज भाजपा के सामने नई चुनौती होगी कि इस बार वह अपने सांसदों के कामकाज को किस तरह प्रस्तुत कर दोबारा जनता से वोट की अपील करें. ऐसे में ईटीवी भारत से खास बातचीत में उदित राज ने कहा कि अभी तक उत्तर-पश्चिमी संसदीय क्षेत्र में जितने काम मैंने कराए हैं, उतने काम पिछले 50 वर्षों में भी नहीं हो पाए. इसका जवाब जनता ही देगी चाहे कोई गुप्त सर्वे करा लें, नतीजा मिल जाएगा.