अब पूरे दिन खुलेगा अक्षरधाम मंदिर, फिर मिलेगा जलाभिषेक का मौका - कोरोना संक्रमण अक्षरधाम मंदिर दिल्ली
कोरोना संक्रमण में कमी आने के साथ ही अक्षरधाम मंदिर प्रशासन ने मंगलवार से सप्ताह के सभी दिन मंदिर खोलने का फैसला किया है. मंदिर में श्रद्धालु सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे तक दर्शन कर सकते हैं. कोरोना के चलते करीब 200 दिनों तक बंद रहा मंदिर अक्तूबर 2020 से केवल शाम 5 बजे से 6.30 बजे तक ही खोला जा रहा था.