आंख और गले से लोहे की छड़ मोड़ देता है ये योगी, करतब देखकर हो जाएंगे हैरान
दिल्ली के सर्वोदय विद्यालय में बतौर अतिथि शिक्षक काम करने वाले आचार्य सामश्रवा लोहे की छड़ को आंख और गले जैसे नाजुक अंगो से मोड़ देते हैं. यह कारनामा वे पिछले कई सालों से कर रहे हैं. इसके अलावा वे योग की कठिन से कठिन क्रिया भी आसानी से कर लेते हैं. इसके लिए उन्होंने लंबी साधना की है.