70 दिन 70 मुद्दे: सीलिंग की समस्या से परेशान हैं विश्वास नगर के लोग - ईटीवी भारत
इटीवी भारत के खास कार्यक्रम 70 दिन 70 मुद्दे के तहत ईटीवी भारत की टीम ने विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से बातचीत की. इलाके में हजारों की संख्या में फैक्ट्री है, जिसे सील कर दिया गया, जिस वजह से इलाके के लोग परेशान हैं.