टॉस के लिए टेंबा बवुमा को अपने साथ लाए फाफ, विराट कोहली की छूटी हंसी - फाफ डु प्लेसिस
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस नौ बार एशिया में लगातार टॉस हार चुके थे. इसलिए आज वे गुड लक सोच कर अपने साथी और प्रोटीज के उपकप्तान टेंबा बवुमा को टॉस करवाने के लिए लाए थे. वे टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहते थे ताकि वे कम से कम जारी सीरीज का आखिरी टेस्ट जीत सकें, लेकिन वे फिर टॉस हार गए.