Valentine's Day Special: पहली नजर का प्यार... 8 साल तक डेटिंग और फिर गीता और भज्जी हुए एक - geeta basra and harbhajan singh love story
अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा की शादी को पांच साल हो चुके हैं. वे अब एक बेटी के माता पिता भी बन चुके हैं जिसका नाम उन्होंने हिनाया हीर प्लाहा रखा है. इस कपल की प्रेम कहानी कमाल की है. भज्जी तो गीता को देखते ही क्लीन बोल्ड हो गए थे. उनको गीता से पहली नजर में ही प्यार हो गया था.