फेडरर ने रखा ATP-WTA के विलय का प्रस्ताव, जानिए वजह - रोजर फेडरर
स्टार टेनिस खिलाड़ी फेडरर ने कहा कि पुरुष टेनिस की संस्था एटीपी और महिला टेनिस की संस्था डब्ल्यूटीए का विलय कर दिया जाना चाहिए. डब्ल्यूटीए के संस्थापक बिली जीन किंग और रफेल नडाल ने भी पुरूषों के एटीपी और महिला टेनिस के डब्ल्यूटीए के विलय का सुझाव देते हुए दोनों पेशेवर टेनिस टूर को एक संगठन के अंतर्गत लाने की बात कही.