IPL के 13वें सीजन के लिए इन खिलाड़ियों की हुई अदला-बदली, रहाणे की भी बदल गई टीम - Rahane's team also changed
इंडियन प्रीमियर लीग के 2020 सीजन के लिए खिलाड़ियों की टीमों में अदला- बदली हुई है. एक तरफ जहां 2019 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रहे अजंक्य रहाणे दिल्ली केपिटल्स में शामिल हो गए हैं तो वहीं न्यूजीलैंड के स्टार पेसर ट्रेंट बोल्ट दिल्ली केपिटल्स को छोड़कर टीम मुबंई इंडियन्स में शामिल हो गए हैं.