उधार चुकाने के लिए ट्रॉफियां और स्मृतिचिन्ह नीलाम करेगा ये दिग्गज खिलाड़ी
दिवालिया हो चुके जर्मन टेनिस स्टार बोरिस बेकर अपने उधार का एक बड़ा हिस्सा चुकाने के लिए अपनी ट्रॉफियों और स्मृतिचिन्हों को ऑनलाइन नीलाम करेंगे. नीलामी की प्रक्रिया11 जुलाई तक होगी. बेकर ने इसके लिए एक ब्रिटिश फर्म को चुना है, जिसके पास ऑनलाइन नीलामी की विशेषज्ञता है.