एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप से नंबर एक खिलाड़ी बाहर - सायना
23 अप्रैल से चीन में शुरु होने वाली एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप से विश्व नंबर एक महिला खिलाड़ी ताई त्जु यिंग ने अपना नाम वापस ले लिया है. इससे कितना फायदा सायना और सिंधु को होगा, ये देखने वाली बात होगी.