बैडमिंटन : ऋतुपर्णा हारीं, सौरभ सैयद मोदी टूर्नामेंट के फाइनल में - हेयो क्वांग ही
सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग में हालांकि भारत की ऋतुपर्णा दास की सेमीफाइनल में हार के बाद निराशा हाथ लगी. इस टूर्नामेंट में अधिकतर खिलाड़ी भारत के ही थे लेकिन सिर्फ ऋतुपर्णा और सौरभ ही अंतिम-4 तक का सफर तय कर सके. सौरभ इस अभियान को खिताबी भिडंत तक ले जाने में सफल रहे.