कुछ ही मिनटों में देखिए खेल जगत की वो महत्वपूर्ण खबरें जो मीडिया में नहीं बटोर सकी सुर्खियां - प्रीमीयर लीग
प्रीमियर लीग के क्लब चेल्सी ने नस्लभेदी टिप्पणियों पर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी को अपनाते हुए अपने ही तीन प्रशंसकों को बैन कर दिया. वहीं बेल्जियम की पैरा ओलंपिक एथलिट मेरीक वरवर्ट ने ठीक न होने वाली मांसपेशियों की बीमारी के चलते बेल्जियम के कोर्ट से इच्छा मृत्यु की मांग की.