दिल छू गई फुटबॉल फैंस की ये दरिया-दिली, आप भी देखें... - Underprivileged Kids
रियल बेटिस के प्रशंसकों ने बीते दिन एक दिल को छू लेने वाली क्रिसमस परंपरा में हिस्सा लिया, जिसमें रियल सोसिदाद पर 4-0 की जीत में हाफ-टाइम के दौरान वंचित बच्चों के लिए हजारों भरवां खिलौने पिच पर फेंके गए. 'ग्रीन एंड व्हाइट्स' के समर्थकों को ऐसे खिलौने लाने के लिए कहा गया, जो 35 सेंटीमीटर से बड़े न हों और जिनमें बैटरी शामिल न हो. एक अनुमान के मुताबिक, करीब 19,00 भरवां गुड़िया और जानवर पिच के आसपास से एकत्र किए गए थे.