Shanghai Masters : क्वॉर्टर फाइनल में दिग्गजों को मिली हार, जोकोविच-फेडरर हुए बाहर - रोजर फेडरर
चीन में चल रहे शंघाई मास्टर्स से लगातार चैकाने वाली खबरें आ रहीं हैं. करीब 8 मीलियन की इनामी राशी वाले इस ATP टेनिस टूर्नामेंट में बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे हैं. ये टूर्नामेंट फिलहाल अपने निर्णायक मोड़ पर आ चुका है.