Video : जो रिकॉर्ड लीजेंड्स भी न बना सके वो इस विंडीज खिलाड़ी ने बनाया - shai hope
2019 आयरलैंड ट्राई नेशन सीरीज में वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में विंडीज को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा. विंडीज ओपनर शाई होप का शतक बेकार हुआ लेकिन उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड कायम किया जो आज तक किसी भी क्रिकेटर ने नहीं किया था.