होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट से टेनिस कोर्ट पर वापसी करेंगी सानिया - Sania will return to tennis court from Hobart International tournament
सानिया मिर्जा बेटे इजहान को जन्म देने के दो साल बाद जनवरी 2020 में होने वाले होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट में वापसी करेंगी. सानिया ने आखरी बार साल 2017 में चीन ओपन में भाग लिया था.