Watch Video: बीजिंग ओलंपिक के लिए रूस की 'हाई फैशन' ओलंपिक किट - ओलंपिक फैशन किट
रूस ने बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक खेलों के लिए अपनी नई पोशाक जारी की है. लेकिन टोक्यो ओलंपिक खेलों की तरह उसमें देश का नाम या झंडा नहीं है. कुछ पोशाकों पर हालांकि रूस के राष्ट्रीय रंग होंगे. खेल पंचाट ने मास्को की डोपिंग परीक्षण प्रयोगशाला के सटीक आंकड़े मुहैया नहीं कराने के कारण दिसंबर 2020 में रूस को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपना नाम और प्रतीक चिन्ह का उपयोग करने से रोक दिया था. इस तरह से टोक्यो ओलंपिक की तरह बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक में भी रूसी टीम को आरओसी यानी रूसी ओलंपिक समिति के नाम से जाना जाएगा. रूसी खिलाड़ियों को तटस्थ ध्वज के तले ओलंपिक में भाग लेने की अनुमति दी गई है. खेल पंचाट का यह आदेश 16 दिसंबर 2022 तक लागू रहेगा. बता दें, रूस ने डोपिंग रोधी नियमों के कार्यान्वयन में कुछ कमियों को स्वीकार किया है. लेकिन राज्य द्वारा प्रायोजित डोपिंग कार्यक्रम चलाने से इनकार किया है.