रोहित शर्मा 400 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं - रोहित शर्मा
भारत के टी-20 फॉर्मे के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा अब एक नया कीर्तिमान हासिल कर सकते है. अपनी शानदार बल्लेबाजी का पिछले ही मैच में नमूना पेश करने वाले रोहित अब विश्व क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले क्लब का हिस्सा बन सकते है. रोहित ने अब तक वनडे में 232 छक्के, टेस्ट में 51 छक्के और टी-20 में 115 छक्के लगाए हैं. रोहित के खाते में अभी तक कुल 398 छक्के है जिसे नागपूर में होने वाले तीसरे टी-20 में रोहित 400 में बदल सकते है.