मियामी ओपन में रॉबर्टो बतिस्ता ने जोकोविच को हराकर किया बड़ा उलटफेर - मियामी ओपन
सर्बिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को एक और सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा. उन्हें मियामी ओपन के चौथे दौर में रॉबर्टो बतिस्ता अगुत ने हराया दिया है. पिछले हफ्ते इंडियन वेल्स के तीसरे दौर में बाहर होने वाले सर्ब को स्पैनियार्ड ने 1-6 7-5 6-3 से हराया. मियामी में छह बार के चैंपियन जोकोविच जनवरी में भी कतर ओपन में बतिस्ता अगुत से हार गए थे.