पियरे एमरिक के गोल की बदौलत आर्सेनल ने वाटफोर्ड को 1-0 से हराया - वाटफोर्ड
By
Published : Apr 16, 2019, 11:05 PM IST
स्ट्राइकर पियरे एमरिक के 10 वें मिनट में गोल की बदौलत आर्सेनल ने प्रीमियर लीग में अपनी फाइनल की उम्मीदों को कायम रखते हुए 10 खिलाड़ियों वाली वाटफोर्ड को1-0 से हराया.