Video: IPL के बाद अब इस लीग की फ्रेंचाइजी से कटेगा विजय माल्या का पत्ता - सीपीएल
भारतीय कारोबारी विजय माल्या के हाथों से कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) की टीम बारबाडोस ट्रीडेंट्स का मालिकाना हक जाएगा. लीग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेमियन ओ डोनोहोए ने कहा है कि टीम के मालिकाना हक को स्थानांतरित करने के लिए कई लोगों से बात चल रही है.