IPL12: मुंबई को हरा प्लेऑफ में जगह बनाना चाहेगी कोलकाता, देखिए वीडियो - चेन्नई
दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स अब उस मुकाम पर आकर खड़ी है, जहां से प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए उसे हर हाल में अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबला अपने नाम करना होगा. कोलकाता ने अबतक 13 मैच खेले हैं. जिस में से उन्होंने 6 मैच जीते हैं और 7 मैच हारे हैं. कल हैदराबाद से हारने से कोलकाता को फायदा हुआ है. और अब वो अपने आखिरी मुकाबले में सिर्फ जीतने के साथ ही प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चाहेगी.