VIDEO: मारक्वेज ने जीता फ्रेंच मोटो जीपी खिताब
मौजूदा मोटोजीपी चैंपियन होंडा टीम के मार्क मारक्वेज ने फ्रेंच मोटो जीपी खिताब अपने नाम कर लिया है. होंडा की यह रिकॉर्ड 300वीं ग्रां प्री जीत है. वहीं, पोल पोजिशन की रेस की शुरुआत करने वाले मारक्वेज की यह इस सीजन में पांच में से तीसरी जीत है. मारक्वेज ने 27 लैप की इस रेस को 0:41:53.647 के समय के साथ अपने नाम किया.