Madrid Open में थीम ने फेडरर को हराया, देखिए वीडियो - डोमिनिक थीम
स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर को मेड्रिड ओपन में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा. थीम ने तीन सेट तक चले एक रोमांचक क्वार्टर फाइनल मैच में फेडरर को 3-6, 7-6 (13-11), 6-4 से हराया