Formula-1: लुईस हैमिल्टन ने पांचवी बार जीती अबू धाबी ग्रां प्री - लुईस हैमिल्टन news
अबु धाबी: छह बार के फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैंपियन लुईस हैमिल्टन ने अबु धाबी ग्रांप्री का खिताब अपने नाम कर लिया है. साल की अंतिम रेस में पोल पोजिशन से शुरुआत करने वाले मर्सडीज के रेसर हैमिल्टन की ये सीजन की 11वीं जबकि करिअर की 84वीं जीत है.