आखिरी एशेज मैच के बीच जो डेनली बने पिता, मैदान से 60 मील दूर पत्नी से मिलनी पहुंचे - जो डेनली
एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच के पहले दिन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जो डेनली के घर एक नन्हा मेहमान आया. जिसके लिए वो द ओवल मैदान से 60 मील दूर विट्स्टेबल पहुंचे. जहां उनकी पत्नी स्टेसी ने एक नन्ही परी को जन्म दिया था. 33 वर्षीय क्रिकेटर अपनी पत्नी स्टेसी के साथ अस्पताल में ही थे जब वे अपनी बेटी को जन्म दे रही थीं.
Last Updated : Sep 30, 2019, 2:50 PM IST