IPL 2020 DC vs KXIP : पहली बार कप्तान बने राहुल के सामने होगी अय्यर की आर्मी, जानिए कौन पड़ेगा किस पर भारी - DC vs KXIP IPL 2020
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के दूसरे मैच में श्रेयस अय्यर की नेतृत्व वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स और पहली बार कप्तानी के लिए उतरने वाले केएल राहुल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. ये मुकाबला इसलिए रोमांचक हो सकता है क्योंकि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज राहुल पहली बार कप्तानी करने उतरेंगे और अय्यर की कप्तानी में पिछली बार सेमीफाइनल में पहुंची थी. इतना ही नहीं दिल्ली के हेड कोच रिकी पोंटिंग और पंजाब के हेड कोच अनिल कुंबले के बीच भी फेस ऑफ होगा. कुंबले और पोंटिंग दुनिया के धाकड़ क्रिकेटर्स में से एक रहे हैं.