IPL UPDATE : आकंडों पर एक नजर, देखिए वीडियो - कोलकाता
शुभमन गिल (नाबाद 65) की परिपक्व पारी ने कोलकाता नाइट राइडर्स को मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब के ऊपर सात विकेट से बेहद अहम जीत दिला दी. वहीं आकंड़ों पर नजर डाले तो ऑरेंन्ज कप की रेस में सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर 692 रन बनाकर अभी भी सबसे आगे हैं. पर्पल कैप की बात करे तो दिल्ली कैपिटल्स के कागिसो रबाडा 25 विकेट के साथ नंबर एक पर बने हुए है.