IPL 12 में एक के बाद एक कंट्रोवर्सी का दौर जारी - नो-बॉल कंट्रोवर्सी
IPL के 12वें सीजन में लगातार कई विवाद सामने आते दिख रहे हैं. पहले मांकडिंग विवाद ने खूब सुर्खियां बटोरीं, उसके बाद आरसीबी के खिलाफ मुंबई के मलिंगा की आखिरी गेंद को लेकर शुरु हुई नो-बॉल कंट्रोवर्सी. अब एक और अंपायर की गलती जो सामने आ रही है, वो है अश्विन के एक ओवर में सात बॉल फेंकने की.