डेनमार्क ओपन में भारतीय चुनौती हुई खत्म - डेनमार्क ओपन
विश्व चैम्पियनशिप के बाद डेनमार्क ओपन में हिस्सा लेने पहुंचे सभी भारतीय खिलाड़ी बुरी तरह हारकर बाहर हो गए हैं. सिंधु डेनमार्क ओपन के महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में 17 साल की दक्षिण कोरिया की एन से यंग से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. इसके अलावा विश्व चैम्यिनशिप के कांस्य पदक विजेता बी. साई प्रणीत और समीर वर्मा भी प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.