India vs Sri Lanka: क्या गुवाहाटी के बाद इंदौर में भी बारिश बिगाड़ेगी खेल? - होल्कर स्टेडियम
भारतीय क्रिकेट टीम को आज श्रीलंका के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज का दूसरा मैच खेलना है. पहला मैच गुवाहाटी में होने वाला था लेकिन बारिश और पिच की नमी के कारण ये मैच रद्द हो गया था. गुवाहाटी टी20 के लिए टॉस समय से किया जा चुका था लेकिन फिर बारिश और फिर पिच की नमी ने खेल बिगाड़ दिया.