किंग्स कप: नए कोच स्टीमाक के मार्गदर्शन में पहला मैच हारा भारत - वियतनाम
नए कोच इगोर स्टीमाक के मार्गदर्शन में खेले गए पहले मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. किंग्स कप के पहले मुकाबले में बुधवार को चांग एरेना में कैरेबियाई द्वीप कुराकाओ ने भारत को 3-1 से मात दी.